राज्य

अनूप मिश्रा बने बिहार में शिक्षक

बरहज, देवरिया।

बरहज तहसील के अंतर्गत ग्राम अकुबा निवासी अनूप मिश्रा का बिहार में विज्ञान वर्ग में शिक्षक पद पर चयन हुआ ।जिससे पूरे गांव में खुशी का माहौल है इनके पिता बालेंदु मिश्रा एवं माता आरती देवी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम लोगों की तपस्या पूर्ण हुई। इन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा नजदीक के श्री अनंत इंटरमीडिएट कॉलेज सतरावं से किया, इंटर की शिक्षा जवाहर रघुनंदन इंटर कॉलेज जमुना मठ से तथा बीएससी स्वामी देवानंद पीजी कॉलेज लार मठ से किया है। एमएससी की पढ़ाई महाराणा प्रताप कॉलेज जंगल धूसड से किया और बी एड बबुआ जी पीजी कॉलेज से की एम एड. की शिक्षा सिटी कॉलेज लखनऊ से किया है। अनूप मिश्रा से बात करने पर उन्होंने बताया की- सफल होने का मूल मंत्र है धैर्य बनाए रखें अपने पर विश्वास रखें बहुत जरूरी है पूरी ईमानदारी के साथ तैयारी जारी रखें एक दिन सफलता जरूर मिलेगी मेरे सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ मेरे पूरा परिवार का है बालेंदु मिश्रा, आरती मिश्रा ,अंकित मिश्रा,छोटे भाई अमित मिश्रा, अभय मिश्रा, आकांक्षा मिश्रा, कनक मिश्रा ,रजनी मिश्रा,पूजा मिश्रा, अभय पांडेय ,निर्भय पांडेय , अनूप मिश्रा को बधाई दी साथी मंगलमय भविष्य की कामना की।

इशारू हत्या काण्ड आरोपित पर गैंगस्टर एक्ट

 

Vinay Mishra