Bolero coming at high speed hit Vijay Nishad, died during treatment
बरहज, देवरिया। थाना क्षेत्र बरहज अंतर्गत ग्राम पैना के सामने रोड पर विजय निषाद (उम्र लगभग 34 वर्ष) पुत्र मेवा लाल निषाद निवासी कोटवा रामपुर थाना बरहज जनपद देवरिया अपने चाचा के लड़के सुरेश के साथ पैना गांव से निमंत्रण से देर रात्रि पैदल अपने गांव वापस आ रहे थे कि उसी समय अज्ञात बोलेरो वाहन द्वारा विजय निषाद को धक्का मार दिया गया। बोलेरो वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। विजय निषाद बुरी तरह घायल हो गया। उसके चाचा के लड़के द्वारा उक्त घटना की सूचना परिजनों व पुलिस को दिया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर सीएचसी बरहज ले जाया गया। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय देवरिया रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में दवा इलाज के दौरान सुबह समय 7:00 बजे विजय निषाद की मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही कर मर्चरी हाउस देवरिया भेज दिया गया।
निजी बस चालकों के मनमानी पर रोक लगाने की उप जिलाधिकारी बरहज से की मांग