राज्य

एनसीसी सिविल का समापन समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

भागलपुर /देवरिया। 49 में यूपी बटालियन एनसीसी देवरिया के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संख्या 175 के नवें दिन आज 19 दिसंबर 2023 को कैडेटों ने प्रातः फिजिकल ट्रेनिंग की इसके पश्चात हवलदार विकास गुरुंग द्वारा मैप की परिभाषा व मैप के प्रकार के बारे में कक्षाओं का संचालन किया गया।

काकोरी के महानायक पंडित राम प्रसाद के बलिदान दिवस पर अंश फाउंडेशन द्वारा किया गया गरीबों को कंबल वितरण

डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल विशाल दुबे एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर ने आज शिविर का दौरा किया जिसकी शुरुआत कैडेटों द्वारा क्वार्टर गार्ड पर उन्हें सशस्त्र सलामी से हुई इसके पश्चात डिप्टी कमांडर ने सभी पीआई स्टाफ व सिविल स्टाफ एवं बीजीएमआईसी कॉलेज के प्रधानाचार्य ए बी लाल से बातचीत की और सभी कैडेट के साथ आज तक हुई गतिविधियों का जायजा लिया तथा फायरिंग रेंज, पी लाइन, मेस, कुक हाउस एवं शिविर का निरीक्षण भी किया इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी मेजर भरत यादव, कैप्टन योना पॉल, लेफ्टिनेंट अखिलेश कुमार पांडे, प्रथम ऑफिसर राजेश मिश्रा, प्रथम अफसर एसके मौर्य पीआई स्टाफ में सूबेदार मेजर कुलदीप सिंह, सूबेदार पाल कृष्ण पाल, नायब सूबेदार बलजीत सिंह, नायब सूबेदार राजविंदर सिंह, नायब सूबेदार विक्रमजीत सिंह, नायब सूबेदार बेदन कंडुल एन ए, बीएच एम कमल राय, हवलदार सरोज गुरुंग, धन बहादुर श्रेष्ठा, मणिराज थापा, धौज बहादुर मगर, हरि बहादुर राय, जिगमी तमांग तथा सिविल स्टाफ में वरिष्ठ सहायक राजकमल दीक्षित, सविता प्रसाद कनिष्ठ सहायक विमलेश कुमार, विभोर शुक्ला एवं अन्य पीआई स्टाफ तथा सिविल स्टाफ उपस्थित रहे।

शिविर में सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 49 बटालियन के विभिन्न 15 कॉलेज से आए कैडेटों द्वारा गायन, नृत्य, भाषण एवं अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।  शिविर में हुई ड्रिल, ग्रुप डिस्कशन, मार्क परीक्षा, फायरिंग तथा रस्साकसी प्रतियोगिताओं में विजेता एवं विजेता रहे। कैडेटों को कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल एके सिंह द्वारा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Pradeep Kumar Maurya

Share
Published by
Pradeep Kumar Maurya