Top 10 Trending News
भारत में आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव सामने हैं और सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं ऐसे में बहुजन समाज पार्टी भी चुनाव को लेकर बढ़ चढ़कर आगे रही है। बलिया जनपद के रसड़ा में बसपा के युवा नेता सूरज राणा ने दलित शोषित वंचितओं की लड़ाई लड़ने की बात कही हैं। सूरज ने सर्व समाज के साथ-साथ दलितों की लड़ाई लड़ने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया साथ ही आधिकारिक महकमें हो या सत्ता के हर गलियारे में पहुंचकर शोषित की आवाज बुलंद करने की बात कही है सूरज राना ने स्पष्ट किया है कि वह हर प्रकार के शोषित तबके के साथ-साथ गांव समाज जो एक लंबे समय से अपने अस्तित्व की लड़ाई ला रहा है अपने आप को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए आंदोलनरत है उसकी लड़ाई भी सड़क से लेकर संसद तक लड़ेंगे हालांकि सूरज रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता हैं उन्होंने आश्वस्त किया है कि सर्व समाज की लड़ाई लड़ने में उनका साथ बहुजन समाज पार्टी के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह देंगे। और शोषित की हक की आवाज को विधानसभा तक पहुंचाएंगे।