Beauty Tips : धूप से बचने के लिए आजमाएँ कुछ घरेलू टिप्स

Updated: 03/03/2022 at 11:36 AM
Beauty-Tips-For-Face

स्रुथि सुबास Beauty Tips : THE FACE OF INDIA

Beauty Tips  सुंदरता वास्तव में खुद को स्वीकार करने और आपकी सहजता से उभरती है। जिस पल आप खुद को लेकर सहज होते हैं, आप सुंदर महसूस करते हैं। समर सीज़न में चेहरे की ख़ूबसूरती को मेंटेन रखना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह का फेस पैक लगाएं, ताकि चेहरे की ख़ूबसूरती इस गर्मी में भी बनी रहे. चिलचिलाती धूप में अपने चेहरे की रंगत फीकी पड़ी न पड़ने दें. अपनाइए हमारे बताए कुछ  टिप्स और समर में नज़र आइए खिलें और निखरें हुयें

 वॉटरमेलन फेस पैक Beauty Tips  (Watermelon Face Pack)

गर्मियों में तरबूज़ खाने से बॉडी हाइड्रेट रहती है. चेहरे की नमी बनाए रखने के लिए आप तरबूज़ का फेस पैक तैयार करें. इसके लिए आप तरबूज़ के गूदे में दही मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
Watermelon Face Pack
Beauty Tips : धूप से बचने के लिए आजमाएँ कुछ घरेलू टिप्स

लेमन फेस पैक Beauty Tips -lemon face pack

नींबू गर्मियों के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद है. लेमन फेस पैक से चेहरे के दाग़-धब्बे दूर होते हैं. शहद और नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इसे चेहरे पर लगाएं. 30 मिनट के बाद चेहरा धो लें.

कीवी फेस पैक Beauty Tips  – kiwi face pack

प्लेटलेट्स बढ़ानेवाला कीवी चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के भी काम आता है, ख़ासतौर पर गर्मियोेंं में. इसे बनाने के लिए सबसे पहले कीवी का जूस निकालें. इसमें शहद और बादाम का पेस्ट मिलाकर पैक तैयार करें. अब इसे चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट के बाद धोएं.

 खीरा फेस पैक Beauty Tips -cucumber face pack

खीरा यानी ककड़ी में भरपूर मात्रा में पानी पाया जाता है. गर्मी में चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए खीरा फेस पैक लगाएं. खीरे को पीसकर उसमें पिसी हुई शक्कर और दही मिलाएं. अब इसे चेहरे पर लगाएं. 30 मिनट के बाद चेहरा धो लें.

हल्दी और दही फेस पैक Beauty Tips – Turmeric and Yogurt Face Pack

दही और हल्दी का उपयोग लाभकारी हो सकता है। दरअसल, हल्दी को त्वचा की रंगत निखारने के लिए उपयोगी माना गया है।बेसन हल्दी दही फेस पैक सभी प्रकार की त्वचा के लिए है, चाहे वह तैलीय, शुष्क, संवेदनशील और मुँहासे-प्रवण त्वचा हो। चाहे आप पुरुष हों या महिला, यह आपके लिए है। यहां तक कि अगर आपको   त्वचा रोग या एक्जिमा जैसी कोई शिकायत  है, तो भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं। यदि आपकी त्वचा समस्या मुक्त है, तब भी आप स्वस्थ त्वचा को बनाए रखने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।
Beauty Tips
हल्दी और दही फेस पैक Beauty Tips – Turmeric and Yogurt Face Pack
हल्दी (Turmeric) – अगर आपके पास खाने की हल्दी है, तो आप उसका इस्तमाल कर सकते है दही (curd) – अगर आपको दही से एलर्जी है या दही की महक से आराम नहीं मिलता है, तो आप इसे कच्चे दूध या मलाई से बदल सकते हैं। मेरे लिए दही सबसे अच्छा काम करता है।15 मिनट के लिए रखे और धो ले।

टैनिंग दूर करने के 5 नेचुरल तरीके Beauty Tips  :  natural ways to get rid of tanning:

धूप में ज्यादा देर रहने के कारण स्किन खराब होने लगती है जिससे स्किन पर रैशेज, स्किन का ढीलापन, स्किन काली होना और एजिंग आदि होने लगती है गर्मियों में सबसे बड़ी समस्या जो स्किन के लिए होती है, वो है स्किन टैनिंग. कैसे दूर करें स्किन टैनिंग नेचुरली? आइए, जानते हैं.

लेमन टच Beauty Tips 

टैनिंग दूर करने के लिए नींबू अच्छा विकल्प है. टैनिंगवाले हिस्से पर नींबू का रस लगाइए और 30 मिनट के बाद पानी से धो लीजिए.

टमाटर का रस Beauty Tips  क्या आप जानती हैं कि टमाटर से टैनिंग बहुत जल्दी दूर होती है. इसके लिए टमाटर को पीसकर उसका रस निकाल लें. अब इसमें थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाएं और प्रभावित जगह पर लगाएं. 30 मिनट के बाद धो लें. ऐसा नियमित रूप से करने पर जल्द टैनिंग दूर हो जाती है और त्वचा में निखार आता है.

हल्दी Beauty Tips  थोड़े-से हल्दी पाउडर को नींबू के रस के साथ मिक्स करके लगाएं. फिर 30 मिनट के बाद धो लें. जल्द फ़ायदा मिलने के लिए ऐसा हफ़्ते में 3 दिन करें.

आलू Beauty Tips  विटामिन सी के गुणों से भरपूर आलू टैनिंग के लिए कारगर होता है. इससे त्वचा पर पड़े काले धब्बे धीरे-धीरे हल्के होने लगते हैं. आप चाहें तो इसे पीसकर पेस्ट बनाकर लगा सकती हैं. अगर ज़्यादा समय नहीं है, तो आलू की पतली-पतली स्लाइस काटें और टैनिंगवाली जगह पर रगड़ें. आलू का रस भी लगा सकती हैं. इसके लिए आलू को पीसकर उसका रस निकाल लें और इसमें ककड़ी का रस मिलाकर लगाएं. जल्द फ़ायदा मिलेगा.

एलोवेरा, लाल मसूर दाल और टमाटर फेसपैक Beauty Tips 

यह टैन हटाने वाले शक्तिशाली फेसपैक की तरह काम करता है।एक कटोरी में सभी सामग्रियों को एक-साथ मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को टैन प्रभावित जगह पर लगाएं और आधे घंटे तक लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।
एलोवेरा, लाल मसूर दाल और टमाटर फेसपैक Beauty Tips 
एलोवेरा, लाल मसूर दाल और टमाटर फेसपैक Beauty Tips 

पोस्ट-मास्किंग स्किनकेयर – मॉइस्चराइज Beauty Tips 

एक्सफोलिएशन या मास्किंग के बाद अपनी त्वचा की देखभाल करना वास्तव में एक महत्वपूर्ण कदम है जिसमें मॉइस्चराइजिंग शामिल है। अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करना कभी न भूलें, चाहे आपकी त्वचा किसी भी प्रकार की हो।
First Published on: 03/03/2022 at 11:36 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में सेहत सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India