Best Shampoo For Hair Loss | क्या आपके भी बाल झड़ते हैं इस्तेमाल करें ये शैम्पू !

Updated: 15/10/2023 at 5:17 PM
Best Shampoo For Hair Loss

Best Shampoo For Hair Loss: आज के समय में बालों का झड़ना एक आम बात हो गई है। आज देश के बच्चों से लेके बूढों तक में यह समस्या देखने को मिलती है। इसका मुख्य कारण मानव शरीर में विटामिन (Vitamins) की कमी होता है। आज देश का हर युवा इस समस्या से जूझ रहा है। सूखे और कमज़ोर बाल व्यक्ति को अनाकर्षक बनाते है। भारत में बदलते मौसम के साथ यह समस्या लोगों में बढ़ने लगती है। देश की महिलायें ही नहीं, बल्कि पुरुष भी इस समस्या से परेशान है। 

बाल झड़ने के कई कारण हो सकते है जैसे कि : अच्छा Shampoo ना Use करना, बलों में Gel लगाना, अच्छा तेल ना Use करना इत्यादि। व्यक्ति को अपने बालों को मज़बूत रखने के लिए अच्छा Shampoo तथा एक Hair Oil का इस्तेमाल करना चाहिए। आज हम बात करने वाले है Best Shampoo for hair loss के बारे में। आप अपने बालों के अनुसार अपना Shampoo चुन सकते है। तो चलिए बिना समय गवाये शुरू करते है आज का यह लेख ।

Hair Fall होने के कारण

दोस्तों बात की जाये Hair Fall होने के कारणों के बारे में तो यह हर व्यक्ति में अलग अलग हो सकता है । बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते हैं, आइये जानते है इन कारणों के बारे में :

  • सही Products ना  Use करना – कड़वा और Impure शैम्पू, हेयर स्प्रे  या बेकार तैल के अधिक उपयोग से आपको Hair Fall की समस्या देखने को मिल सकती है। 
  • सही Diet – मानव शरीर में Nutrients की कमी होना Hair Fall का एक बड़ा कारण है। इसलिए आपको अपनी Diet का अच्छा ख़याल रखना चाहिए। 
  • 3. Fibers की समस्याएँ – शरीर में Fibers की कमी होने की समस्या मानव में गंजापन के कारणों में से एक हो सकती है। 
  • जीवाणु और Infection – किसी प्रकार के Scalp Infection या Fungus के कारण से भी व्यक्ति को Hair Fall की समस्या को सकती है।
  • रोग और दवाएँ – कुछ रोग और उनके इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएँ भी बालों के झड़ने का बड़ा कारण हो सकती है।
  • पर्यावरण  – प्रदूषण, धूप और बदलते मौसम के कारण भी व्यक्ति को बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है।

अगर आपको बालों के झड़ने की समस्या है तो आप इसका जल्द से जल्द उपचार करे क्यूकी लंबी Race में यह आपके गंजेपन का कारण बन सकती है। ज़्यादा Hair Fall होने पर आप एक बार अपने  चिकित्सक की सलाह ज़रूर ले। 

अपने बलों के अच्छे स्वास्थ तथा Appearance के लिए हमें अच्छे Shampoo का इस्तेमाल करना चाहिए, तो चलिए दोस्तों जानते है की कौन से शैम्पू Best Shampoo for hair loss में शामिल होते है। 

Best Shampoo For Hair Loss

Market में कई तरह के Shampoo आती है, कुछ शैम्पू डेंड्रोफ के लिए होती है तो कुछ शैम्पू बालो को काला करने के लिए होती है। आइये हम आपको Best हेयर फाल के शैम्पू के बारे में बतलाते हैं। Hair fall की समस्या होने पर इस्तेमाल किए जाने वाले Best Shampoo निम्नलिखित है : 

1 Mamaearth Onion Shampoo

मामा अर्थ द्वारा बनाया गया Onion Shampoo एक लोकप्रिय शैम्पू बन चुका है । जिसे बालों के Health के लिए Design किया गया है। इसके कई मुख्य गुण हैं जैसे की Onion के गुण , इसमें प्याज का उपयोग किया गया है, जिसमें Sulphur, Antioxidant और Vitamin सी होते हैं, यह सब बालों के Health को बढ़ावा देते हैं और Hair Fall को कम करते हैं। 


Best Shampoo For Hair Loss

यह Shampoo Sulphate, पैराबेन और Silicon मुक्त होता है और बालों को Natural तरीके से साफ करता है । इसमें भृंगराज, ब्रह्मी, अम्ला, रिठा और भट्टी जैसे गंधक होते हैं, जो की  बालों को मजबूत बनाने और Hair Fall को कम करने में मदद करते है। यह शैम्पू बालों की Health को सुधारने और बालों के झड़ने को कम करने के उद्देश्य से Design किया गया है।

2 Love Beauty and Planet Hair Fall Control Shampoo

Love Beauty and Planet Hairfall Shampoo एक ऐसा Shampoo है जो बालों के झड़ने को कम करने में मदद करता है। यह शैम्पू Natural चीजों से बना होता है और पर्यावरण के प्रति बिलकुल हानिकारक नहीं होता है। इसका उपयोग बालों को साफ़ करने और Strong बनाने के लिए किया जाता है । यह Shampoo बालों के झड़ने को कम करने मे काफ़ी सहयोगी साबित होता है। आप Online मार्केट Sites जैसे Amazon, Flipkart इत्यादि से यह Shampoo ख़रीद सकते है।

3 Indulekha Bringha Shampoo

यह Shampoo मार्केट में काफ़ी प्राचीलित हो रहा है । यह बालों को Strong और Healthy बनाने में काफ़ी मदद करता है। इसमें ब्रिंघराज (भृंगराज) मौजूद होता है, जो की  बालों के झड़ने को कम करता है और बालों को मजबूत करने में मदद करता है ।


यह शैम्पू Natural तत्वों से बनाया जाता है जो बालों की Health को बनाए रखने में मदद करते है। यह Shampoo बालों की सफाई करने में मदद करता है और व्यक्ति के बालों को चमकदार बनाता है। इसका उपयोग करने से बालों की Growth में बढ़ावा देखने को मिलता है। यह Shampoo आपको Online Sites में मिल सकता है जैसे की Amazon, Flipkart इत्यादि। व्यक्ति इसे अपने घर के आस पास मौजूद दुकानों से भी ख़रीद सकता है। 

4 L’Oréal Paris Anti-Hair Fall Shampoo

L’Oreal Paris Anti-Hair Fall Shampoo में बहुत सारे Features देखने को मिलते है। यह Shampoo बालों के झड़ने को कम करने में काफ़ी मदद करता है। इसमें मौजूद तत्व व्यक्ति के बालों को मजबूत बनाने का कार्य करते है। यह Shampoo बालों को Healthy रखने और चमकदार बनाए रखने के लिए डिज़ाइन किया है। यह सब विशेषताएँ उपभोक्ता के Experience पर भी निर्भर करती हैं, इसलिए आप इसका इस्तेमाल करने से पहले Bottle पर दिये Ingredients के बारे में एक से जान ले। 

5 Biotique Bio Kelp Shampoo

Biotique Bio Kelp Shampoo में आपको बहुत सारी विशेषताएँ देखने को मिलती है। बायोटिक चीजों की पहचान Natural घटकों के प्रयोग से होती है। इस शैम्पू का यह दावा है की इसमें केल्प, प्राकृतिक प्रोटीन, और अन्य जड़ी-बूटियों का उपयोग होता है। Kelp आमतौर पर बाल को मजबूत करने और बलों की Growth को प्रोत्साहित करने के लिए इस्तेमाल होता है। इस शैम्पू को Scalp और बाल को साफ़ करने, Bacteria और अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए बनाया गया है। 

बायोटिक चीजें आमतौर पर बाल और Scalp पर कोमल साबित होते हैं, जिन्हें रोज़ाना उपयोग के लिए सही माना जाता है। अनेक Biotique उत्पाद उनके Shampoo सहित Sulphate मुक्त होते हैं, जो कठिन रसायनों से बचने वाले लोगों के लिए एक अच्छी  विशेषता हो सकती है। Biotique उत्पादों में भारतीय जड़ी-बूटियों के ज्ञान को शामिल करने की कोशिश की जाती है । 

दोस्तों हमें अपने बलों का अत्यंत ध्यान रखना चाहिए क्यूकी इनकी वजह से हमारी Overall Appearance काफ़ी अच्छी लगती है। अपने बालों को Strong और Healthy रखने के लिए हमें अच्छे Hair Oil और Shampoo का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपके ज़्यादा Hair Loss हो रहा है तो अपने Doctor को एक बार ज़रूर संपर्क करे ।  ऊपर दिये लेख में हमने आपको Best Shampoo For Hair Loss के बारे में बताया है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार ऊपर दी हुई List से कोई भी Shampoo चुन सकते है। यदि आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो Like ज़रूर करे। यदि आपके मन में किसी भी तरह का सवाल हो तो हमे Comment करके ज़रूर बताये।


How to Get Healthy Glowing Skin

Health Tips – बदले मौसम में फिट बने रहने के लिए लाइफ स्टाइल में लाये बदलाव ताकि आने वाले महीनों में आप पूरी तरह स्वस्थ रह सकें।
 

First Published on: 15/10/2023 at 5:17 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में सेहत सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India